भारतीय चिकित्सा संघ पीलीभीत द्वारा ग्राम बालपुर पट्टी बरेली रोड़ पर स्थित आईएमए भवन एक विशाल चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्वान्ह 10ः30 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, डॉ0 एस.के. अग्रवाल, डॉ0 पी0डी0 सिंह, डॉ0 महेश चन्द्र ने संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में 980 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। इस शिविर में खून की जांच, ब्लड शुगर, एनिमिया की जांच के साथ साथ पहली बार ई0सी0जी0, बायोथेसियोमीटर (नसों की जांच) बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट भी किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. एस.के. अग्रवाल, डॉ.पी.डी.सिंह, डॉ0 महेश चन्द्र, डॉ. सतीश गंगवार, डॉ. तरूण सेठी, डॉ. जे.डी.गंगवार, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. एस.के.मित्रा, डॉ. चरित बोस और डॉ. अजितेश बार्ष्णेय (जिन्होंने सर्वाधिक चर्म रोग के रोगियों का परीक्षण किया), डॉ. राहुल शर्मा, डॉ0 प्रभाकर शर्मा, डॉ. आशीष अनुरागी, डॉ. जे.एन.मिश्रा, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. नीरज गुप्ता और डॉ. के.एन.तिवारी ने मरीजों का परीक्षण किया। महिला चिकित्सकों की टीम में डॉ.दीपा सिंह, डॉ. आरफा शरीफ, डॉ. सबा शरीफ, डॉ. रश्मि सेठी, डॉ. रश्मि प्रकाश, डॉ. ममता सक्सेना, डा0 आकांक्ष मिश्रा शामिल थी। इसके अलावा अन्य सदस्यों जैसे डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ0 भगवान दास, डॉ0 प्रांजल अग्रवाल, डॉ0 सृजल अग्रवाल, डॉ0 तारिक अख्तर, डॉ0 विपिन साहनी, डी0 पी0एन0 सक्सेना और डॉ0 आस्था कंचन ने भी रोगियों के परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में युवाओं, विशेषकर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस कर्मियों में बोन डेंसिटी टेस्ट में कैल्शियम और विटामिन डी 3 की कमी पाई गई। सर्वाधिक रोगी चर्म रोड से सम्बन्धित थे, जबकि महिलाओं में खून की कमी भी देखने को मिली। शिविर में हड्डी, यूरो सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो फिजिशियन, जनरल सर्जरी, चर्म रोग, नाक, कान-गला, नेत्र, दांत, बाल रोग, स्त्री रोग और हदय रोग विशेषज्ञ की टीम ने सेवाएं दीं। निशुल्क दवा विवतरण, रोगियों का पंजीकरण और विभिन्न जांच का कार्य एमआर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया। इनमें अध्यक्ष हितेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सचिव प्रभात तिवारी, उपाध्यक्ष सत्यम पांडे, शहर सचिव आनंद द्विवेदी, विशाल गंगवार, से बोर प्रशांत राय, अशोक शर्मा, सचिन सक्सेना, प्रमोद कुमार, शुभम वर्मा, आयुष त्रिवेदी, सुनील राजेंद्र प्रसाद, आशीष दीक्षित, मनोज वर्मा, दिनेश गंगवार, कशिश तिवारी और अभिषेक शुक्ला शामिल थे। सभी मरीजों का बिल्कुल निःशुल्क इलाज किया गया है। भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ0 भारत सेठी ने शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त किया ओर बताया कि 980 से अधिक रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जन स्वास्थ्य प्रयासों की जारी रखने का संकल्प जताया।

