घुंघचाई पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित भेजा जेल।घुंघचाई पुलिस ने दो अभियुक्तों नदीम पुत्र सलीम उर्फ बाबा घुइया निवासी ग्राम शेरपुर कला को मुरली खेड़ा गुरुद्वारा के पास एक अदद अवैध तमंचा 12 वोर व एक जिंदा कारतूस, अकील मास्टर पुत्र इब्राहीम निवासी मोहल्ला कुरैशियान शेरपुर कला पूरनपुर कलाभोज सिमराया तिराहे के पास गिरफ्तार कर एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया गया है कि उक्त अपराधियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है दोनों पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।