
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
अमरिया विकासखण्ड के ग्राम मिल्क सरैंदा पट्टी के कृषक वीरपाल पुत्र मिढ़ई लाल के तालाब पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने फीता काटकर मोती की खेती का शुभारम्ीा किया। यह जनपद पीलीभीत का मोती की खेती का पहला प्रोजेक्ट है। यह तालाब कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा अनुदान पर खुदवाया गया है। मोती की खेती का कार्य मणि एग्रो हब प्रा0लि0 लखनऊ की कम्पनी के द्वारा अनुबंध पर कराया जा रहा है। इस अनुबंध में कम्पनी किसान को बीज उपलब्ध कराने से लेकर मोती खरीदने तक की सुविधा देती है। वीरपाल के द्वारा 10000 सीप को तालाब में डाला गया है। एक सीप की कीमत 62 रूप्ए है, इस प्रकार इनके प्रोजेक्ट की कुल लागत रू. 620000 है। कम्पनी 18 महीने के बाद हो जाएगी। किसान का शुद्व लाभ रू. 1380000/ होगा जो निवेश लागत का लगभग 3 गुना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने वीरपाल को इस महत्वपूर्ण नवाचार के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया, जिले में जो किसान मोती की खेती करना चाहते है वह भूमि संरक्षण अधिकारी कौशल किशोर से सम्पर्क करे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राम मिलन परिहार, भूमि संरक्षण अधिकारी कौशल किशोर, मणि एग्रो हब प्रा0 लि0 लखनऊ के सी0ई0ओ0 डा0 अयूब हुसैन, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, वीरपाल व अन्य कृषक उपस्थित रहे।
