पुलिस ने तमंचा सहित एक युवक को धर दबोचा। कामघाट के समीप घूम रहा था युवक। दियोरिया/पीलीभीत। संदिग्धावस्था में कामघाट चौराहे पर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने एक तमंचा बारह बोर व दो जीवित कारतूस सहित धर दबोचा पकड़े गये युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में अपराधो की रोकथाम अपराधियों की धरपकड़ व संदिग्ध वाहन चेकिंग को पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर पुलिस चौकी प्रभारी हरीश कुमार ने अपने हमराहियों के साथ कामघाट चौराहे के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहे ग्राम गझेडी निवासी जववार खां के पुत्र इमरान खान को धर दबोचा तलाशी के दौरान इमरान के पास एक तमंचा बारह बोर व दो जीवित कारतूस बरामद किए। पकड़े गये युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है मामले के बावत कोतवाली प्रभारी दिगम्बर सिंह ने बताया है कि पकड़े गये युवक पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।