दियोरिया कला। गांव जमुनिया महुआ में एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला मृतक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र मुनेंद्र पाल के रूप में हुई है घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। परिजनों के अनुसार अभिषेक दोपहर लगभग दो बजे घर से खेत पर जाने की कहकर निकला जो कि देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार को चिंता होने लगी ।शाम लगभग पांच बजे ग्रामीणों ने एक खेत के किनारे अभिषेक का शव गमझे के फंदे पर लटका मिला सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी अभिषेक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था परिवार वाले अभिषेक की मौत को लेकर गहरे सदमे में हैं उन्होंने बताया कि उसके व्यवहार में किसी तरह का तनाव नहीं था इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है ।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है उन्होंने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
