जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र बीसलपुर का किया निरीक्षण। इस दौरान
बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण की ली जानकारी एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
तहसील बीसलपुर में स्थापित एसआईआर से सम्बन्धित कंट्रोलरूम का किया निरीक्षण।
पीलीभीत सूचना विभाग 15 नवम्बर 2025/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील बीसलपुर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र बीसलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित बीएलओ से घर-घर जाकर किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण की जानकारी ली और अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र अवश्य पहुंचे ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रह जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी गणना प्रपत्र शीघ्र वितरित कराएं और मतदाताओं को प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में समुचित जानकारी दें। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा।
इसके उपरान्त उन्होंने एसआईआर से सम्बन्धित तहसील बीसलपुर परिसर में स्थापित कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसआईआर के अन्तर्गत किये गए कार्यों की समीक्षा की तथा गणना प्रपत्रों को ससमय वितरित कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, तहसीलदार बीसलपुर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

