जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सदर विधानसभा की विधायक स्पर्धा के खेल गांधी स्टेडियम में शनिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर रहे। दूसरे दिन कबड्डी की उपयोगिता का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर फुटबॉल, कबड्डी की प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। कबड्डी के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने प्रमाण पत्र देकर और मेडल पहनाकर उन्हें पुरस्कृत किया। नगर मजिस्ट्रेट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा खेलों का बेहतर प्रदर्शन रहा। शासन की ओर से खिलाड़ियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। जूनियर बालक वर्ग की गोला फेक प्रतियोगिता में ललौरी खेड़ा के विकास प्रथम, यही के हसीब द्वितीय, राकेश तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक प्रतियोगिता में पीलीभीत के आर्य राज प्रथम, अक्षत वर्मा द्वितीय हेमंत तृतीय, चक्का फेंक प्रतियोगिता में विकास वर्मा प्रथम, विकास द्वितीय, सनी गंगवार तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर कबड्डी की प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र की चाहत और पार्टी प्रथम, अमरिया की गंगोत्री एंड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही। ऊंची कूद प्रतियोगिता में सिमर दीप प्रथम, आश्रित द्वितीय, अभिनव तृतीय, लंबी कूद प्रतियोगिता में निखिल प्रथम, शाहिद द्वितीय, अभिनव गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम और ज्ञान इंटरनेशनल टीम के बीच हुई। जिसमें गांधी स्टेडियम की टीम ने 21 अंक हासिल किए ज्ञान इंटरनेशनल की टीम आठ अंक ही हासिल कर पाई। गांधी स्टेडियम की टीम विजेता रही। अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार एवं छविराम सिंह ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक समिति में जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला, शारीरिक शिक्षक प्रशांत शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, जिला व्यायाम शिक्षिका विभा मिश्रा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बीसलपुर सर्वेंद्र शुक्ला, आदित्य गंगवार, जयप्रकाश, प्रीति शुक्ला, विमला भारती, कीर्ति सोनकर, गुरमेज सिंह, शांति स्वरूप, सहित कई शारीरिक शिक्षक शामिल है। लेखा समिति में राजेश मिश्रा, छत्रपाल आर्य, हफीज अहमद और जिला युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। संचालन खेल शिक्षक प्रशांत शुक्ला ने किया।

