पुलिस अधीक्षक सीओ ट्रैफिक ने अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को किया सम्मानित। *यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी यातायात व नोडल सड़क सुरक्षा अधिकारी एवं प्रभारी यातायात द्वारा अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज, में छात्राओं को यातायात नियमों, सुरक्षित यात्रा व सड़क अनुशासन के प्रति किया जागरूक; क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के निर्देशन में *यातायात माह नवम्बर 2025* के अंतर्गत जनपद पीलीभीत में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21.11.2025 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री विक्रम दाहिया, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विधि भूषण मौर्य, प्रभारी यातायात श्री राघवेन्द्र सिंह तथा नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा श्री इन्तजार खान द्वारा अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज, पीलीभीत में छात्राओं को *यातायात नियमों का महत्व,* सड़क पर सुरक्षित चलने के तरीके, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ओवर स्पीडिंग एवं मोबाइल प्रयोग से होने वाले खतरों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। अधिकारियों द्वारा छात्राओं से सड़क सुरक्षा को जीवन में अपनाने तथा अपने परिवार और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
*इसके अतिरिक्त यातायात नियमों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*