एनिमिया मुक्त किशोरी अभियान तहत आज जनपद में कुल 30892 किशोरियों को खिलाई गई आयरन की गोलियां पीलीभीत सूचना विभाग 22 नवम्बर 2025/जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 10.11.2025 से संचालित एनिमिया मुक्त किशोरी अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.11.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रा0स्वा0 केन्द्रों समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर एवं ए0एन0एम0, आशा, संगिनी, आंगनबाडी, एन0आर0एल0 की दीदी एवं पंचायत सहायक के द्वारा घर-घर जाकर आयरन को गोलियां, किशोरियों को खिलाई गयी एवं किशोरियों को एनिमिया से बचाव एवं मासिक धर्म स्वच्छता उपचार के बारे में जागरूक किया गया एवं साप्ताहिक रूप से आयरन की गोलियां खाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आज उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद में कुल 30892 किशोरियों को आयरन की पिंक एवं नीली गोलिया खिलाई गयी एवं हाईजीन स्वास्थ्य एवं पोषण को सुदृढ करने हेतु जागरूक किया गया।