
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति बैठक हुई सम्पन्न, दिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बेैठक में बाल विकास विभाग के मासिक कार्याे की समीक्षा के साथ जनपद के पोषण कार्यक्रम पर बिन्दुवार चर्चा की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पावर प्वांइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बिन्दुवार कार्यों की प्रगति जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की, जिसमें विशेष रूप से केन्द्रों पर वजन मशीन की अनुपलब्धता जो केन्द्र हेतु मुख्य उपकरण है की कमी से जिलाधिकारी को अवगत गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि जिन केन्द्रों पर वजन मशीन नहीं है उन समस्त केन्द्रो की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी उनको प्राप्त करायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से वजन मशीनों की कमी को पूरा किया जायेगा।
बैठक में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में टीकाकरण हेतु लाभार्थी के कम संख्या में पहुचने की जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया गया कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्राम प्रधान का सहयोग लेकर लाभार्थी महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण हेतु सत्र पर लाना सुनिश्चित करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्य हेतु ग्राम प्रधान को विशेष सहयोग एवं जागरूकता हेतु निर्देशित करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कोई बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए तथा शतप्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी दी गई साथ ही अवगत कराया गया कि उनके पास शासन से ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सूची प्राप्त हुई है जिनको आयुष्मान कार्ड बनवाने हैं वह अपने सीडीपीओ के माध्यम से ब्लाक में ही कार्ड बनवा सकती हैं। जिलाधिकारी ने मातृ वंदन योजना में बरखेड़ा,मरौरी, ललौरीखेड़ा ,अमरिया एवं चेहरा प्रमाणीकरण में परियोजना पूरनपुर, बरखेड़ा, बीसलपुर, अमरिया की कम प्रगति पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सहायिकाओं की नियुक्ति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया समय से सम्पन्न करने के निर्देश दिए। मतदाता निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रभारी अधिकारी एनआरसी जिला प्रतिनिधि यूनीसेफ सहित समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
