
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
पीलीभीत पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान काटे चालान बसूला जुर्माना
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर-2025 के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।*
श्री विधिभूषण मौर्य, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं श्री वीरेन्द्र सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में गन्ना परिवहन में लगे ट्रक/ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालकों को मानकों के अनुरूप परिवहन, पूर्ण दस्तावेज रखने, ओवरहाइट न चलने तथा रिफ्लेक्टरयुक्त लाल कपड़े के प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान ओवरहाइट चलने वाले वाहनों के चालान किए गए तथा गन्ना परिवहन करने वाले *वाहनों पर रिफलेक्टर लगाकर वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।* इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *कुल 77 वाहनों के चालान करते हुए ₹80,500/- शमन शुल्क अधिरोपित किया गया तथा 20 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।*
