Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
Author: DDR NEWS
By DDR NEWS
जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना ।
पीलीभीत । एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान सम्पूर्ण देश में चलाया जा रहा है, भारत सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2025 निर्धारित की हैं। आज जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनपद में फार्मर रजिस्ट्री के प्रति किसानों को जागरूक करने हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर गांधी सभागार से रवाना किया। प्रचार वाहन ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु जागरूक करेंगे। इस दौरान उप कृषि अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
किसानों में एग्रीटेक योजना के अंतर्गत जागरुकता पैदा करने के लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री के प्रति किसानों में जागरूकता पैदा करने,फार्मर रजिस्ट्री अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गांधी सभागार से रवाना किया जो कि गांव गांव जाकर फार्मर रजिस्ट्री में छूटे हुए किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री निर्धारित अवधि 30 नवंबर 2025 तक कराने को प्रेरित करेंगे जिससे किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि आसानी से मिल सके फार्मर रजिस्ट्री से वंचित किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि अधिकारी,उप कृषि अधिकारी सहित तमाम उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
By DDR NEWS
सुभाष हाउस ने जीती चैंपियनशिप, विजेता हुए पुरुस्कृत
फोटो03
संवाद सहयोगी जागरण बीसलपुर
पीलीभीत मार्ग स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में हुई वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताओं में सुभाष हाउस की टीम ने चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. सी. सेमवाल द्वारा किया गया।
विभिन्न कक्षाओं की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे कक्षा 1 दौड़ प्रतियोगिता में सूर्यांश प्रथम, अथर्व द्वितीय,पार्थ ने तृतीय स्थान,कक्षा 2 स्पून रेस में रिषा प्रथम,फ़ातिमा द्वितीय,रुद्र ने तृतीय,कक्षा 3 दौड़ प्रतियोगिता मेंआयांश प्रथम,अगमदीप द्वितीय,अभिराज ने तृतीय,कक्षा 4 50 मीटर रेस में,देव प्रथम,आयांश द्वितीय,अंश ने तृतीय,कक्षा 5 (50 मीटर रेस में चिराग, दीपक और आदित्य संयुक्त रूप से विजेता रहे।कक्षा 6 सैक रेस में सोफिया प्रथम,स्पर्श द्वितीय,अल्सिफ़ा ने तृतीय,कक्षा 7डंकी रेस में,श्याम, समर, राहुल ने संयुक्त प्रथम स्थान,सहजवीर, रुद्रयांश ने संयुक्त द्वितीय स्थान,सहजदीप, आदर्श ने तृतीय स्थान,कक्षा 8 100 मीटर रेस मेंसुभाष हाउस ने प्रथम,अभय ने द्वितीय,यतिन ने तृतीय,कक्षा 9 (्ले रेस ने बालक वर्ग में,सुभाष हाउस ने प्रथम,टैगोर हाउस ने द्वितीय,गांधी हाउस ने तृतीय,कक्षा 9 रिले रेस बालिका वर्ग में टैगोर हाउस ने प्रथम,सुभाष हाउस ने द्वितीय,नेहरू हाउस ने तृतीय,महिला स्पून रेस में सुधा ने प्रथम,भूमिका द्वितीय,संगीता ने तृतीय प्राप्त किया
संचालन दीप्ती द्वारा किया गया।
By DDR NEWS
तहसील पूरनपुर के चैतन्य टैक्नों स्कूल में कुल पंजीकृत 465 के सापेक्ष कुल 420 जोडों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सम्पन्न।
मुख्य अतिथि मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान जी व जिलाधिकारी महोदय श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
पीलीभीत सूचना विभाग 17 नवम्बर 2025/समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधानसभा पूरनपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड पूरनपुर व नगर पालिका परिषद पूरनपुर, नगर पंचायत कलीनगर मुख्य अतिथि विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका पूरनपुर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, नगर पंचायत कलीनगर अध्यक्ष, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक विवाह चैतन्य टैक्नो स्कूल परिसर आसाम रोड़ पूरनपुर में सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में 465 में से 420 नव युगलों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 08 अल्पसंख्यक जोडे़ भी सम्मिलित हुए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आवश्यक उपहार सामग्री वितरित कर सभी को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर नव विवाहितों को आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्वि करने की कामना की गई। इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव युगलों को पवित्र बंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय सम्बन्धों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वाहन हेतु जीवन की नई पारी प्रारम्भ करने पर वर वधू के लिए मंगलकामना की।
तहसील पूरनपुर के चैतन्य टैक्नों स्कूल में कुल पंजीकृत 465 के सापेक्ष कुल 420 जोडों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सम्पन्न।
मुख्य अतिथि मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान जी व जिलाधिकारी महोदय श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
पीलीभीत सूचना विभाग 17 नवम्बर 2025/समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधानसभा पूरनपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड पूरनपुर व नगर पालिका परिषद पूरनपुर, नगर पंचायत कलीनगर मुख्य अतिथि विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका पूरनपुर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, नगर पंचायत कलीनगर अध्यक्ष, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक विवाह चैतन्य टैक्नो स्कूल परिसर आसाम रोड़ पूरनपुर में सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में 465 में से 420 नव युगलों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 08 अल्पसंख्यक जोडे़ भी सम्मिलित हुए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आवश्यक उपहार सामग्री वितरित कर सभी को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर नव विवाहितों को आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्वि करने की कामना की गई। इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव युगलों को पवित्र बंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय सम्बन्धों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वाहन हेतु जीवन की नई पारी प्रारम्भ करने पर वर वधू के लिए मंगलकामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे 465 जोड़ो ने एक दूसरे हाथ
By DDR NEWS
जिलाधिकारी ने पूरनपुर मण्डी का किया औचक निरीक्षण, धान तौल में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज पूरनपुर मण्डी पहंुचकर धान खरीद केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी में उपस्थित किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जो भी किसान धान बिक्री हेतु केन्द्रों पर आये उनकी तौल मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित की जाये। किसानों से धान क्रय प्रक्रिया में विलंब न किया जाये। जिन किसानों की धान तौल नहीं हुई उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूर्ण लाभ दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, , मण्डी सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दीपक गुप्ता
जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सदर विधानसभा की विधायक स्पर्धा के खेल गांधी स्टेडियम में शनिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर रहे। दूसरे दिन कबड्डी की उपयोगिता का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर फुटबॉल, कबड्डी की प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। कबड्डी के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने प्रमाण पत्र देकर और मेडल पहनाकर उन्हें पुरस्कृत किया। नगर मजिस्ट्रेट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए…
By DDR NEWS
जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान का उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र बीसलपुर में किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र बीसलपुर का किया निरीक्षण। इस दौरानबीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण की ली जानकारी एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।तहसील बीसलपुर में स्थापित एसआईआर से सम्बन्धित कंट्रोलरूम का किया निरीक्षण।पीलीभीत सूचना विभाग 15 नवम्बर 2025/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील बीसलपुर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र बीसलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित बीएलओ से घर-घर जाकर किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण की जानकारी ली और अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश…
दियोरिया कला। गांव जमुनिया महुआ में एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला मृतक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र मुनेंद्र पाल के रूप में हुई है घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। परिजनों के अनुसार अभिषेक दोपहर लगभग दो बजे घर से खेत पर जाने की कहकर निकला जो कि देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार को चिंता होने लगी ।शाम लगभग पांच बजे ग्रामीणों ने एक खेत…
17 साल पहले हत्या में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त को जेल भेजा।दियोरिया कला। जुलाई 2008 में कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर हीरा में हुए हत्याकांड में आरोपी रामसनेही पुत्र नंदराम वांछित चल रहा था जिस पर एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था और 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मानपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त बिहारीपुर हीरा में जुलाई 2008 में हुए हत्याकांड में शामिल था और फरार चल रहा था…
केंद्र सरकार द्वारा हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी को शून्य किए जाने के बाद बीमा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ सक्रियता देखने को मिल रही है। ऑनलाइन बीमा मार्केटप्लेस Policybazaar के आंकड़ों के मुताबिक, टैक्स छूट लागू होने के बाद बीमा योजनाओं में बंपर डिमांड देखी गई है। जहां टर्म इंश्योरेंस की मांग 2.5 गुना, वहीं हेल्थ इंश्योरेंस की मांग 2.2 गुना तक बढ़ चुकी है। बीमा खरीद का ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा गयासितंबर 2025 से तुलना करें, तो बीमा क्षेत्र में यह उछाल कोविड काल के समय की तेजी को भी पीछे छोड़ चुका है। खास बात…
By DDR NEWS
नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए दिया आदेश, परिवार पर आर्थिक संकट नहीं,
ग्वालियर हाईकोर्ट ने पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व कर्मचारी के पुत्र मनोज रजक की अनुकंपा नियुक्ति की याचिका को खारिज करते हुए बैंक के फैसले को सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि मृतक कर्मचारी के परिवार को सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन मिल चुकी है, इसलिए उन्हें आर्थिक संकट में नहीं माना जा सकता। जानकारी के अनुसार, मनोज रजक के पिता भगवान दास रजक पंजाब एंड सिंध बैंक की भिंड शाखा में दफ्तरी-कम-प्यून पद पर कार्यरत थे। उनका निधन 26 दिसंबर 2017 को हुआ था। इसके बाद 12 मार्च 2021 को मनोज ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया।…